मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या 1 को आगामी 15 दिसंबर तक पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल प्लेटफार्म संख्या 1 की लंबाई को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
गुरुवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों ने प्लेटफार्म का निरिक्षण किया और बतलाया की प्लेटफार्म पर लाइन बिछाने के साथ साथ मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन का बरौनी तक विस्तार किया जाएगा।
अधिकारियों ने बतलाया की प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 को एक किया जाएगा ताकि 24 बोगी की ट्रैन आसानी से प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी हो सके।
रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है की बंदी के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 पर निरंतर माल धुलाई एवं निर्माण सामग्री की गाड़ियों का आना जाना लगा रहेगा। ऐसे में यह यात्रियों से डेंजर जोन होगा, इसलिए वे बंदी के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 में आने जाने से बचे।
अधिकारियों ने बतलाया की बंदी के दौरान एक ट्रेन का परिचालन मुजफ्फरपुर के बजाए रामदयालु नगर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर को जाम से निजात दिलाने हेतु जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले।