अन्य प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार भी अब अलर्ट मोड पे आ गयी है। सरकार ने राज्य के सभी डीएम को मंगलवार (यानि आज से) 15 दिनों तक विशेष जाँच अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। इस जाँच अभियान के तहत सरकार की विशेष नज़र वाहन चालक और दुकानदारों पर रहेगी।
इन 15 दिनों में जहाँ एक तरफ स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाएगा वहीँ दूसरी ओर राज्य के सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया गया है की वे अपने जिलों में मास्क लगाए जाने को लेकर मंगलवार से ही विशेष जाँच अभियान शुरू करें।
जाँच अभियान के दौरान अगर कोई भी दुकानदार, चालक, या अन्य मास्क पहने नज़र न आये तो उनपे करवाई की जाए। जैसे अगर किसी दुकानदार ने मास्क नहीं पहना है तो उसके दुकान को तत्काल तुरंत बंद करवा दिया जाए। इसके अलावा अगर कोई चालक या यात्री मास्क पहने नज़र नहीं आता है तो वाहन को तत्काल जप्त कर लिया जाए।
सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने यह फैसला लिया एवं राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को इस फैसले का अनुपालन करने का निर्देश दिया।