सहकारिता विभाग ने मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए ऑनलाइन सब्जी मंगाने की सुविधा दी है।
अब जिले के लोग बिना कोई डिलीवरी चार्ज दिए कम दाम पे अपने घर बैठे ऑनलाइन सब्जी आर्डर कर सकते हैं।
हालाँकि घर बैठे ऑनलाइन सब्जी मंगवाने के लिए उन्हें कम से कम रु 250 का सब्जी आर्डर करना पड़ेगा।
फिलहाल इस नई सुविधा का लाभ 842001 पिनकोड इलाके के लोग उठा रहे हैं।
वहीँ आने वाले दो हफ़्तों में इसे शहर के कई अन्य पिन कोड पे भी उपलब्ध कराया जाएगा।
राज्य सरकार की योजना बिहार राज्य सब्ज़ी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अंतर्गत सहकारिता विभाग के निर्देशन में गठित वेज फेड के नेतृत्व में सब्जियों की बिक्री बुधवार से शुरू हुई।
इस माध्यम से सरकार अब सीधे किसानों से सब्जी खरीदेगी और लोगों तक पहुंचाएगी।
लोगों को घर बैठे बढियाँ पैकेजिंग की हुई सस्ते दाम पे हाइजेनिक सब्जी मिलेगी।
मुजफ्फरपुर में कैसे करें सब्जियों का ऑनलाइन आर्डर?
१. जिस वेबसाइट के जरिये सरकार फिलहाल जिले के कुछ लोगों को ऑनलाइन सब्जी मुहैया करवा रही है उसका नाम है तरकारी मार्ट।
२. वेबसाइट पे जाने के बाद अपना जिला चुने।
३. फिर पिन कोड चुने। जैसे मैंने आपको ऊपर बताया है फिलहाल जिले के 842001 पिनकोड एरिया में ही यह सुविधा उपलब्ध है।
४. पिनकोड चुनने के बाद गो बटन पे क्लिक करें।
५. इसके बाद सब्जियों की सूचि खुल जायेगी और साथ साथ आपको उसकी कीमत भी दिखेगी।
६. अपनी पसंद की सब्जी और उसकी मात्रा चुन लें।
७. फिर पोर्टल में ऊपर दायीं तरफ बने बास्केट पे क्लिक करके आर्डर पे क्लिक करें।
८. अब जो पेज खुलेगा उसमे अपना पता दर्ज करें। फिर सीओडी (कॅश ऑन डिलीवरी) का ऑप्शन चुनें।
इसके बाद आपकी हरी ताज़ी सब्जियां 24 घंटे के भीतर आपके घर पहुँच जायेगी।