Posted inबिहार

पटना एम्स में शुरू हुआ कोवाक्सिन का ट्रायल।

आईसीएमआर और भारत बायोटेक के साझेदारी से तैयार किया गया भारत के पहले कोरोना के दवा का ट्रायल आज देश के 12 चुनिंदा मेडिकल संस्थानों में शुरू हो गया है। इन 12 मेडिकल संस्थानों में पटना स्थित एम्स अस्पताल भी शामिल है।