Posted inमुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में धनतेरस पर सिर्फ झाड़ू का कारोबार हुआ 590 करोड़ रूपए के पार।

अब बात अगर अपने शहर की करें तो केवल मुजफ्फरपुर में ही झाड़ू ने धनतरेस में 590 करोड़ रूपए से ऊपर का कारोबार किया। फिर क्या छोटे या बड़े दुकानदार सभी ने झाड़ू की स्टॉक अपने पास मौजूद रखी।

Posted inमुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में लक्ष्मी चौक से पुलिस लाइन रोड गड्ढे में तब्दील।

मुजफ्फरपुर में लक्ष्मी चौक से उत्तर की ओर जाने वाली पुलिस लाइन तक की रोड जगह जगह पर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। रोड का फ्लैंक अनेको जगह टूट कर गड्ढे में बदल गया है, और कई जगह रोड का सरफेस भी गड्ढे में तब्दील हो चूका है। जिसके कारण चारपहिया वाहन से जब दोपहिया वाहन क्रॉस करता है तो लगता है की गड्ढे में दोपहिया वाहन ढुलक न जाए और ऐसा प्रायः होता भी है।

Posted inमुजफ्फरपुर

कल से खुल जाएगी मुजफ्फरपुर की सभी स्कूल।

अब मौसम की स्तिथि में सुधार होने के कारण मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी अलोक रंजन घोष ने जिले के सभी स्कूल को दुबारा अपने अनुकूल समय पे खोलने का आदेश दिया है।

Posted inमुजफ्फरपुर

बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में हुआ 42 सेंटीमीटर का इज़ाफ़ा।

मुजफ्फरपुर शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली नदी बूढ़ी गंडक के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 42 सेंटीमीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। पिछले चार दिनों से पुरे बिहार में हो रही भारी बारिश के कारण ये इज़ाफ़ा देखने को मिला है। आपको बता दें की कल इस नदी का जलस्तर 48.50 मीटर मापा गया था जो की आज 48.92 मीटर पहुंच गया है।