सुधा दूध प्रति लीटर 2 रुपए हुआ महंगा।

बीते शुक्रवार को सुधा ने अपने विभिन्न उत्पादों की कीमतों में वृद्धि कर दी है। दूध, दही, घी, एवं मिठाई सभी की कीमतों को बढ़ा दी गयी है। दूध की कीमतों में औसतन 2 रुपये की वृद्धि की गई है तो मिठाई और घी की कीमतों में औसतन 30 रुपये की वृद्धि की गई है। नया रेट आज के बने सारे प्रोडक्ट्स पे लागू हो जाएगा।

दूध की बात करें तो पहले फुल क्रीम 1 लीटर 48 रुपये में मिलता था जिसकी कीमत अब 50 रुपये कर दी गयी है। 1 लीटर के अलावा फुल क्रीम आधा लीटर पहले 24 रुपये में मिलता था जिसकी कीमत अब 25 रुपये कर दी गयी है।

फुल क्रीम के अलावा स्टैण्डर्ड दूध 1 लीटर की कीमत पहले 41 रुपये थी जिसे बढ़ा कर अब 43 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा स्टैण्डर्ड आधा लीटर दूध की कीमत पहले 21 रुपये थी जिसे बढ़ा कर अब 22 रुपये कर दिया गया है।

सुधा गाय का दूध 1 लीटर पहले 40 रुपये की दर पर बिकता था जो कि अब 41 रुपये की दर पे बिकेगा। वहीं इसके आधा लीटर की कीमत पहले 20 रुपये थी जो कि अब 21 रुपये हो गयी है।

सुधा का सबसे ज्यादा बिकने वाला टोंड दूध 1 लीटर की कीमत पहले 37 रुपये थी जिसे बढ़ा कर अब 39 रुपये कर दिया गया है वहीं टोंड दूध आधा लीटर की कीमत अब 20 रुपये है। इसकी कीमत पहले 19 रुपए थी।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *