15 दिसंबर तक बंद रहेगा मुजफ्फरपुर जंक्शन का प्लेटफार्म नंबर 1
मुजफ्फरपुर जंक्शन

साल 2017 में रेल मंत्रालय ने स्टेशन री-डेवेलोपमेंट योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत देश के कुछ चुनिंदा स्टेशनस को वर्ल्ड क्लास स्टेशनस के रूप में परिवर्तित करने का योजना बनाया गया था। इस योजना के तहत जिन स्टेशनस का री-डेवलपमेंट किया जाएगा उनमे एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

अब आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की हमारा मुजफ्फरपुर जंक्शन भी उन चुनिदां स्टेशनों में से एक है जिसे स्टेशन री-डेवेलोपमेंट योजना में शामिल किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे से कुल 10 रेलवे स्टेशनस को स्टेशन री-डेवलपमेंट योजना के तहत चुना गया है जिनमें से एक हमारा मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन भी है।

रिपोर्ट्स की माने तो साल 2024 तक मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा।

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का पूरा काम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत होगा।

स्टेशन पर साल 2065 तक कितने यात्रिओं की आवाजाही होगी इस बात का ख्याल रखते हुए स्टेशन को री-डिज़ाइन किया जा रहा है।

इस पूरे प्रोजेक्ट पर तकरीबन 157 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट को पीएमओ से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

किन-किन सुविधाओं से सुसज्जित होगा हमारा मुजफ्फरपुर जंक्शन?

  1. स्टेशन पे पर्याप्त मात्रा में वेन्टीलेशन को देखते हुए स्टेशन को तीन मंजिला भवन दिया जाएगा, जिसमे ग्राउंड फ्लोर पे ट्रेनें आएँगी।
  2. स्टेशन के तीन मंजिला भवन के पहले फ्लोर पे यात्रिओं के बैठने के लिए वेटिंग लाउन्ज होगा वहीँ दूसरे फ्लोर पे विश्रामालय एवं अन्य सुविधाएं होंगी।
  3. स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए अलग अलग रास्तें होंगे।
  4. इसके अलावा स्टेशन की दीवाल पे आपको शाही लीची और मिथला पेंटिंग का ताना बाना दिखेगा।
  5. स्टेशन पर एक्सेस कण्ट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर लिफ्ट और एस्केलटर मौजूद होंगे।
  6. इसके अलावा एक तरफ जहाँ स्टेशन की जमीन पर मॉल का निर्माण होगा वहीँ भारत वैगन की जमीन पे मल्टीप्लेक्स बिल्डिंग का निर्माण होगा।
  7. स्टेशन पे आपको शॉपिंग मॉल, अत्याधुनिक होटल, और यहाँ तक की रेजिडेंशियल अपार्टमेंट तक मिलेंगे।
  8. इसके अलावा यात्रियों के खाने पीने के रेस्टोरेंट इत्यादि भी रहेंगे।
  9. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जल्दी से जल्दी पहुँचने के लिए अंडरग्राउंड सबवे भी बनाये जाएंगे।

मालगोदाम को नारायणपुर शिफ्ट किया जायेगा।

माजूदा समय में मुजफ्फरपुर जंक्शन पे पार्सल इत्यादि का भी काम होता है जिसे री-डेवलपमेंट योजना के तहत जंक्शन के सबसे पास के स्टेशन नारायणपुर में शिफ्ट कर दिया जाएगा।


मुजफ्फरपुर जंक्शन का निर्माण साल 1886 में हुआ था। सोनपुर डिवीज़न में पड़ने वाले मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को ए-1 श्रेणी का दर्जा प्राप्त है।

मुजफ्फरपुर स्टेशन को कैसे री-डेवेलप करना चाहिए इसके बारे में आपका क्या सुझाव है हमें निचे कमेंट सेक्शन में जरूर बतलायें।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Join the Conversation

3 Comments

  1. जैसे भी रिडेवलपमेंट हो,लेकिन हो। मुज़फ़्फ़रपुर में एक भी काम समय पर पूरा नही होता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, मुज़फ़्फ़रपुर-हाजीपुर हाईवे सब लटके हुए है। एक बार नगर निगम के लोगो को पकड़ कर धुलाई किये बिना शहर का भला नही हो सकता।

    1. पुष्कर जी,

      सबसे पहले तो हमारे पोस्ट पे कमेंट करने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद।

      हमारे शहर में विकाश इसलिए नहीं होता क्योंकि हम खुद ही जागरूक नहीं हैं और कहीं न कहीं डरपोक भी हैं।

      आप खुद ही देखिये साल 2017 में मुजफ्फरपुर शहर का चयन स्मार्ट सिटी के रूप में हुआ था लेकिन अब तक स्मार्ट सिटी से संबधित कोई भी प्रोजेक्ट पूरी तरह से संपन्न नहीं हुआ है।

      क्या शहर के लोगों को इस बारे में मालूम नहीं? सब मालूम है लेकिन सामूहिक रूप से कभी इस बात का आवाज उठा है?

      यहाँ तक की जो लोगो इस बारे में आवाज़ उठाते हैं उनका समर्थन नहीं किया जाता है।

      अभी स्मार्ट सिटी से सम्बंधित कुछेक काम का आगाज़ हुआ है देखते हैं कब तक संपन्न होता है। अगर जल्द नहीं हुआ तो आवाज उठाएंगे, कृपया सपोर्ट कीजियेगा।

      आभार,
      संजय कुमार मोनू (संपादक)

  2. मुजफ्फरपुर न्युज एप्प 2021का समाचार प्राप्त हो रहा है हेरान हू भाई 2022 चल रहा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *