बीते मंगलवार को हाल ही में नियुक्त हुए भारत के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया।
इस पोस्ट में मंडाविया ने बतलाया की, लोगों को कोरोना टीका लेने में कोई दिक्कत न हो इस बाबत अब कोरोना टीकाकरण के लिए स्लॉट व्हाट्सएप से भी बुक किया जा सकता है।
इससे पहले इसी साल 5 अगस्त को भारत सरकार ने व्हाट्सएप के जरिये कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की व्यवस्था लोगो को दी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुशार व्हाट्सएप के जरिये अब तक 32 लाख प्रमाण पत्र डाउनलोड हो चुके हैं।
कोरोना टीकाकरण के लिए व्हाट्सएप में कैसे करें स्लॉट बुक?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के कांटेक्ट लिस्ट में इस नंबर को +919013151515 सेव करना होगा। या फिर आप चाहें तो सीधा इस लिंक पर क्लिक करके भी चैट शुरू कर सकते हैं।
नंबर सेव करने के उपरांत, व्हाट्सएप खोल के इस नंबर पे Book Slot लिख के भेजें।
इसके बाद आपके फ़ोन पे एक मैसेज आएगा जिसमे छह अंकों का ओटीपी होगा। आपको उस ओटीपी को कॉपी करके इस नंबर +919013151515 पे भेज के खुद को वेरीफाई करना होगा।
इतना करने के बाद, आप अपने पसंदीदा तारीख, जगह, और टीका चुन पाएंगे, जिसके बाद स्लॉट बुक हो जाएगा।