बीते शनिवार को मुजफ्फरपुर के क्लब रोड स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में महापौर सुरेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला ने की वहीं बैठक की निगरानी मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय कर रहे थे।
बैठक में मुजफ्फरपुर के कुल 48 में से 41 पार्षदों ने भाग लिया वहीँ महापौर सुरेश कुमार समेत 7 पार्षदों ने बैठक में भाग नहीं लिया।
बैठक में जिन 7 पार्षदों ने भाग नहीं लिया उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं।
- प्रमिला देवी – वार्ड 11
- शहनाज खातून – वार्ड 12
- अंजू कुमारी – वार्ड 15
- मंजू देवी – वार्ड 39
- गार्गी सिंह – वार्ड 37
- सीमा झा – वार्ड 41
- महापौर सुरेश कुमार
इसके अलावा 41 पार्षदों में से 39 पार्षदों ने मतदान में भाग लिया जिनमें से 31 पार्षदों ने महापौर सुरेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया, वहीँ 8 पार्षदों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया।
वार्ड 32 की पार्षद गीता देवी और वार्ड 6 के पार्षद जावेद अंसारी ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया।
मतदान खत्म होने के पश्चात नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने जानकारी दी की मतदान सम्बंधित रिपोर्ट जल्द ही राज्य चुनाव आयोग को मुहैया करवा दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द नए मेयर को चुनने के लिए चुनाव करवाया जा सके। आधिकारिक सूत्रों की माने तो पद रिक्त होने के पश्चात अगले 30 में नए मेयर को चुन लिया जाना है। इस बीच रिक्त पद की जिम्मेदारियाँ उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला द्वारा पूरी की जायेगी।