बिहार पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब के खेप को पुलिस के सामने ही लूट ले गए ग्रामीण।
बिहार पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब के खेप को पुलिस के सामने ही लूट ले गए ग्रामीण।

जी हाँ यह खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना छेत्र के बेनीबाद ओपी के महुआरा गांव से जहाँ के ग्रामीणों को पुलिस द्वारा पकड़ी गयी शराब के खेप के बारे में पता चला। फिर क्या था देखते ही देखते चारो तरफ अफरातफरी मच गयी। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही कार की डिक्की खोल कर पकड़े गए शराब को लूटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस भी तमाशबीन बनी रही और ग्रामीण शराब लूटते रहे।

दरअसल पुलिस को खबर मिली थी की मधुबनी जिले के शराब तस्कर मुजफ्फरपुर के एनएच-57 से भारी मात्रा में शराब ले जा रहे हैं। पुलिस ने एनएच-57 को घेर लिया था इस बीच शराब तस्कर पुलिस को चकमा देते हुए गांव के रास्ते निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस गांव के रास्तों में भी घात लगाए बैठी थी और शराब तस्कर के कार पहुँचते ही उसे दबोच लिया। इसी बीच ग्रामीणों को खबर मिली की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के खेप को पकड़ा है फिर क्या था ग्रामीणों ने पुलिस के मौजूदगी में ही पूरे शराब के खेप को लूट लिया।

शराब तस्करों की बात करें तो कार चालक समेत पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अपराधियों का नाम रॉकी यादव और रोबिन यादव बताया है और कहा की दोनों मधुबनी के ही रहने वाले हैं। बहराल शराब तस्करों के अलावा अब चिंतनीय बात ये भी है की ग्रामीणों की इतनी साहस कैसे हुई की वे पुलिस वालों के सामने ही शराब के पकड़े गए खेप को लूट ले गए।

अपनी प्रतिक्रिया हमें निचे कमेंट सेक्शन में बतलाना न भूलें।

सोर्स: न्यूज़ 18

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *