रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए 50 रुपए हुआ प्लेटफार्म टिकट का दाम।

भारतीय रेलवे द्वारा देश के 250 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है जिसमे बिहार के 12 स्टेशन भी शामिल है। बिहार के इन 12 स्टेशनों पर 19 मार्च की मध्य रात्रि से प्लेटफार्म टिकट का किराया बढ़ कर 50 रूपए हो जाएगा। प्लेटफार्म टिकट की बढ़ती हुई दरों में पटना, पाटलिपुत्रा, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, दानापुर, बख्तियारपुर, बाढ़, आरा, मोकामा, बिहारशरीफ, राजगीर, जहानाबाद स्टेशनों के नाम शामिल है।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ये कदम उठाया है। भारतीय रेलवे का मानना है की प्लेटफार्म टिकट का किराया बढ़ाने से रेलवे प्लेटफार्म पर लोगों की संख्या में कमी आएगी, नतीज़न कोरोना के संक्रमण का खतरा भी कमेगा।

आज सुबह ही हमने एक पोस्ट के जरिये आपको बतलाया था की भारतीय रेलवे ने रतलाम रेल मंडल के अंदर आने वाले 139 रेलवे स्टेशन पे आज से प्लेटफार्म टिकट का किराया 50 रूपए कर दिया है। वहीँ अब यह सामान्य व्यवस्था बिहार के 12 स्टेशन सहित देश के 250 रेलवे स्टेशन पर कर दिया गया है।

इसके अलावा पश्चिमी रेलवे ने घोसना की है की अब यात्रियों को ट्रेन में कंबल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन के ऐसी कोच का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस सेट किया जाएगा ताकि ऐसी बोगी के यात्रियों को कंबल की आवश्यकता न पड़े।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *