4 दिन के बाद आज से खुलेगी मुजफ्फरपुर की एसबीआई रेडक्रॉस शाखा।
4 दिन के बाद आज से खुलेगी मुजफ्फरपुर की एसबीआई रेडक्रॉस शाखा।

4 दिन बाद सोमवार से फिर एसबीआई की रेडक्रॉस शाखा खुलेगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। शाखा में कोरोना संक्रमित कर्मी मिलने पर दो दिनों के लिए इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद शनिवार व रविवार का अवकाश हो गया। इस दौरान पूरे कार्यालय की सफाई व सनेटाइज़ेशन कराया गया। पिछले कुछ दिनों में एचडीएफसी, बैंक ऑफ इंडिया से लेकर कई बैंकों के ब्रांचों में कोरोना संक्रमण के फैलने की बात सामने आ चुकी है। बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन नहीं होने से ऐसी समस्या आ रही है।

सैनिटाइजेशन के कारण भगवानपुर शाखा आज-कल रहेगा बंद।

एसबीआई की भगवानपुर शाखा के 1 कर्मी परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में 27 व और 28 जुलाई को शाखा डीप सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेगी। बैंक प्रबंधन ने कहा है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, ऐसे भी अभी अति आवश्यक होने पर ही शाखा में आएं। ज्यादा से ज्यादा काम डिजिटली करें।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *